पंजाब

Training के लिए सिंगापुर रवाना हुआ प्रिंसिपलों का दूसरा बैच, CM मान ने दी हरी झंडी

चंडीगढ़: पंजाब की स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए सरकार आज प्रिंसिपलों के दूसरे बैच को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेज रही है। सिंगापुर जाने वाले इन 30 प्रिंसिपलों के दूसरे जत्थे को मुख्यमंत्री मान ने खुद चंडीगढ़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रिंसिपलों का चयन 5 सदस्यीय कमेटी द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक मापदंड तय किया गया है और उस पर खरे उतरने वाले प्रिंसिपलों का ही चयन किया जाता है। बता दें कि राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री को सवाल किया था कि प्रिंसिपलों का चयन कैसे किया जा रहा है और इस ट्रेनिंग में कितना खर्च हो रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि वह 3 करोड़ लोगों को जवाबदेह है।

Related Articles

Back to top button