टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

शेयर बाजार : देश में शुरुआती कारोबार में करीब 400 अंक चढ़ा सेंसेक्स

शेयर बाजार : देश में शुरुआती कारोबार में करीब 400 अंक चढ़ा सेंसेक्स

मुंबई (एजेंसी): विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आईटी, टेक और एफएमसीजी कंपनियों में लिवाली से शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स करीब 400 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक से अधिक चढ़ गया।

शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन तेजी का क्रम है। बैंकिंग और वित्त क्षेत्र की कंपनियों में भी लिवाली रही। वहीं, ऑटो कंपनियाँ दबाव में रही। सेंसेक्स 207.46 अंक की बढ़त के साथ 40,716.95 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 40,905.49 अंक पर पहुँच गया। पिछले कारोबारी दिवस यह 40,509.49 अंक पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े:—  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को कोरोनावायरस से इम्यून बताया 

निफ्टी भी 59.35 अंक की मजबूती के साथ 11,973.55 अंक पर खुला और सौ अंक से अधिक चढ़कर 12,022.05 अंक पर पहुँच गया। मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली कम रही।

यह भी देखें:—  बरौधा में वाहन चेकिंग के नाम पर जमकर अवैध वसूली


खबर लिखे जाते समय 246.11 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त में 40,755.60 अंक पर और निफ्टी 56.85 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,971.05 अंक पर था।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button