टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यराष्ट्रीय

गृहमंत्री ने चक्रवात के मद्देनजर तमिलनाडु व केरल को केंद्रीय मदद का भरोसा दिया

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चक्रवात बुरेवि के मद्देनजर तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।

शाह ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है। शाह ने कहा, “चक्रवात बुरेवि के मद्देनजर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. प्लानीस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से बात की है। मोदी सरकार तमिलनाडु और केरल के लोगों के हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। एनडीआरएफ की कई टीमें पहले से ही दोनों राज्यों में तैनात हैं।”

यह भी पढ़े: बिहार के जमुई में पति ने पत्नी और बेटी की गला रेतकर की हत्या 

उल्लेखनीय है कि चक्रवात बुरेवि की वजह से केरल के कई जिलों के साथ ही तमिलनाडु में कन्‍याकुमारी, तिरूनेलवेलि, थूथुकुड़ी, तेनकाशी, रामनाथपुरम और शिवगंगा जिलों में आज और कल कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button