स्पोर्ट्स

इंग्लैंड टीम को झटका, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एशेज सीरीज से हुए बाहर

नई दिल्ली : इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के चलते एशेज सीरीज 2023 से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

हाल ही में उनकी राइट एल्बो इंजरी फिर से उभर आई थी। इसके कारण वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुम्बई इंडियंस के लिए कुछ मुकाबले खेलने के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हालांकि अब वह आयरलैंड के खिलाफ एक जून से होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच और उसके बाद एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं।

इंग्लैंड मेन्स क्रिकेट के लिए ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब की ने एक बयान में कहा कि जोफ्रा आर्चर के लिए यह निराशाजनक और परेशान करने वाला समय है। उन्होंने कहा कि हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। मुझे यकीन है कि हम जोफ्रा को इंग्लैंड के लिए उनके सर्वश्रेष्ठ और विजयी खेल में वापस देखेंगे, चाहे कोई भी प्रारूप हो। उम्मीद है, जल्द ही।

उल्लेखनीय है कि 2021 से चोटों से जूझ रहे जोफ्रा आर्चर ने इसी साल ठीक होकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। इसके बाद जोफ्रा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलना शुरू किया था लेकिन उनकी पुरानी चोट फिर उभर आई। ऐसे में वह फिर मैदान से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होगी।

Related Articles

Back to top button