स्पोर्ट्स

श्रेयस अय्यर ने लगाया World Cup का सबसे लंबा छक्‍का, रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा

नई दिल्‍ली: वर्ल्‍डकप 2023 में भारत और अफगानिस्‍तान के मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को खूब चौके-छक्के देखने को मिले. मैच में कप्‍तान रोहित शर्मा ने महज 84 गेंदों पर 16 चौकों और पांच छक्‍कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली और भारत की 8 विकेट की धमाकेदार जीत में अहम भूमिका निभाई. मैच में जहां अफगान टीम की ओर से 25 चौके और सात छक्‍के लगे, वहीं भारतीय बैटरों ने 28 चौके और आठ छक्‍के उड़ाए.

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान वर्ल्‍डकप 2023 का सबसे लंबा 93 मीटर का छक्‍का लगाया था, लेकिन यह रिकॉर्ड इसी मैच में टूट गया. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer ) ने 101 मीटर लंबा छक्‍का जड़ते हुए रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा. श्रेयस मैच में 23 गेंदों पर एक छक्‍के और एक चौके के साथ 25 रन बनाकर नाबाद रहे थे. श्रेयस अय्यर ने 101 मीटर लंबा यह छक्‍का अफगानिस्‍तान के बॉलर मुजीब उर रहमान की गेंद पर लगाया. पारी के 33वें ओवर में उन्‍होंने आगे निकलकर मुजीब की बॉल को लांग ऑन बाउंड्री क्षेत्र में छक्‍के लिए उड़ा दिया. यह टूर्नामेंट का अब तक का सबसे लंबा छक्‍का है. इस छक्‍के के साथ ही भारतीय टीम के स्‍कोर के 250 रन पूरे हुए थे.

श्रेयस के छक्‍के के कुछ देर पहले रोहित ने इसी मैच में 93 मीटर छक्‍का लगाया था. इस वर्ल्‍डकप का तीसरा सबसे लंबा छक्‍का दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को जेनसन (Marco Jansen) के नाम पर है, जिन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया था. चौथे स्‍थान पर इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर (Jos Buttler) है जिन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इस वर्ल्‍डकप के शुरुआती मैच में 88 मीटर लंबा छक्‍का जड़ा था. बटलर के नाम पर ही वर्ल्‍डकप 2023 का पांचवां सबसे लंबा छक्‍का दर्ज है. उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मैच में 87 मीटर लंबा छक्‍का भी लगाया था.

वर्ल्‍डकप 2023 को सबसे लंबा छक्‍का बेशक फिलहाल श्रेयस के नाम पर है लेकिन 101 मीटर का यह छक्‍का, इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक के सबसे लंबे छक्‍के के आसपास भी नहीं है. विश्‍व क्रिकेट का सबसे लंबा छक्‍का पाकिस्‍तान के शाहिद अफरीदी के नाम पर दर्ज है जिन्‍होंने 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 153 मीटर लंबा छक्‍का लगाया था.

Related Articles

Back to top button