उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

SMS लखनऊ में अभियंता दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया

लखनऊ : भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया, जो एक महान विद्वान, शिक्षाविद और भारत के सबसे प्रसिद्ध सिविल इंजीनियर थे, की 162वीं जयंती के अवसर पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (SMS) लखनऊ ने 15 सितंबर को 55वां इंजीनियर दिवस मनाया। कार्यक्रम का प्रारम्भ उनके चित्र पर माल्यार्पण और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भाषणों के साथ आयोजित किया गया। सीईओ, एसएमएस शरद सिंह ने इस अवसर पर सभी इंजीनियरिंग संकाय और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। प्रोफेसर (डॉ.) मनोज मेहरोत्रा, निदेशक, एसएमएस सभी इंजीनियरिंग बिरादरी और छात्रों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि देश को आगे बढाने के लिए सीखना जारी रखना चाहिए।

प्रोफेसर (डॉ.) भरत राज सिंह, महानिदेशक (तकनीकी), स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ ने भारत रत्न, सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया द्वारा किए गए अग्रणी कार्यों के बारे में सभा को संबोधित किया और इंजीनियरों की बिरादरी को भी सर एम विश्वेश्वरैया नक्शेकदम पर चलने और राष्ट्र के लिए सार्थक योगदान प्रेरित किया। उमेश चंद्र ने कहा कि हमें ऐसे महान लोगो से सबक लेने और भारतवर्ष को प्रगति की राह पर आगे ले जाने के लिए कार्य करना चाहिये ।

प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर ने राष्ट्र निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका के बारे में बताने के साथ-साथ धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्य इंजीनियर भी इस कार्यक्रम के साक्षी रहे जैसे: डॉ पीके सिंह, डीन-छात्र कल्याण, डॉ हेमंत कुमार सिंह, डीन-इंजीनियरिंग, प्रो आमोद पांडे, प्रिंसिपल-डिप्लोमा इंजीनियरिंग, डॉ अमरजीत सिंह, विभागाध्यक्ष-ईई और पंकज कुमार यादव, विभागाध्यक्ष-मैकेनिकल, डा. आशा कुलश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष- सिविल और कई संकाय सदस्य। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अजय सिंह, यादव, सहायक प्रोफेसर-III, एसएमएस, लखनऊ द्वारा किया गया था।

Related Articles

Back to top button