कोलकाता में तेंदुए की खाल के साथ दो बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार
कलकत्ता: कलकत्ता में तस्करी से पहले तेंदुए की खाल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों दो बाइक पर सवार थे जिन्हें जब्त कर लिया गया है। सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल सेल ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया। तभी तेंदुए की खाल के साथ दोनों को दबोचा गया। संदिग्धों को साल्ट लेक वन विभाग के कार्यालय में ले जाया गया है।
सूत्रों के अनुसार गुप्तचरों ने खरीदारों की आड़ में तस्करों से संपर्क साधा था। चमड़े का सौदा 10 लाख रुपये में होना था। दोनों बाइक से टॉलीगंज से कूदघाट के बीच एक जगह आए। वे एक बैग में त्वचा लेकर पहुंचे थे। उनके पहुंचते ही अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से खाल बरामद हुई।
ये भी पढ़ें: वर्चुअल दीप जलाकर पाएं रामलला का एक्चुअल आशीर्वाद, डिजिटल दीपावली की तैयारी
फिर उन्हें हिरासत में लिया गया। पता चला है कि ये दोनों पेशे से ड्राइवर हैं और टॉलीगंज इलाके के निवासी हैं। इनकी पहचान फिलहाल गोपनीय रखी गई है ताकि बाकी तस्करों को पकड़ा जा सके।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।