उत्तर प्रदेशलखनऊ

समाजसेवियों ने बंदरों को कराया बंदर भोज

रामसनेहीघाट-बाराबंकी: मौजूदा समय में चल रहे लाकडाउन के दौरान गरीबों को भोजन कराने वालों की तो लाइन लगी हुई है लेकिन तहसील मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित हजारों बंदरों की स्थिति बड़ी दयनीय बनी हुई है। समाज के कुछ संवेदनशील लोगों द्वारा शनिवार को इन बंदरों को भोजन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई, मीठा पुआ बनाकर एक टीम विकास खंड कार्यालय बनीकोडर से लेकर भिटरिया, थाना परिसर, हनुमान मंदिर सुमेरगंज, तहसील परिसर एवं बाबा रामसनेही दास मंदिर तक पहुंच कर बंदरों को भोजन कराया तथा यह क्रम लगातार चालू रखने का संकल्प लिया। टीम में किठैया गांव निवासी प्रधान/समाजसेवी सुरेश सिंह, संतोष सिंह,राजू शुक्ल, अमरेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, प्रिंसु सिंह, उपेंद्र सिंह, श्री भगवान ओझा सहित रामसनेहीघाट प्रेस क्लब अध्यक्ष राम बाबू मिश्र, राकेश श्रीवास्तव, अजय तिवारी एवं शिव शंकर तिवारी शामिल रहे।

इसके अतिरिक्त क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों की ओर से भी गांव के निर्धन एवं कमजोर वर्ग के लोगों को राशन वितरण के साथ साथ बने बनाए भोजन के वितरण की व्यवस्था लगातार की जा रही है। जेबीएस संस्थान मालिनपुर के प्रबंधक अंगद सिंह, तहसीलदार तपन कुमार मिश्र, श्रीनाथ सेवा संस्थान के मिथिलेश कुमार वर्मा सहित कई संगठन इस कार्य में लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button