अपराधउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

एसटीएफ ने जालसाज गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया

लखनऊ : पीजीआई थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने जालसाज गिरोह का एक सरगना को गिरफ्तार किया है। वह इंश्यारेंश कंपनी का अधिकारी बनकर लोगों को बीमा में बोनस व लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुका है।

एसटीएफ के प्रभारी पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह सिसौदिया ने बुधवार को बताया कि पीजीआई थाना में वृंदावन निवासी नीरज पाण्डेय ने एक मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आदित्य बिरला सनलाइफ इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बनकर लोन दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी की जा रही है। पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद सर्विलांस की मदद लेकर शातिर जालसाजों को धरपकड़ शुरु कर दिया।

पीजीआई और एसटीएफ ने दिल्ली के गणेश नगर साउथ निवासी राजकुमार उर्फ राहुल गिरफ्तार किया। उसके पास से एक लाख ग्राहकों की सूची और अन्य चीजे बरामद हुई है।

नेटएम्बिट कम्पनी मे टैली कालर की नौकरी ज्वाइन की

पूछताछ में सरगना राजकुमार ने बताया कि मैंने वर्ष 2013 मे नेटएम्बिट कम्पनी मे टैली कालर की नौकरी ज्वाइन की थी। यहां पर ही मैंने इंश्योरेंस कम्पनियों के कस्टमर को काल करने का तरीका सीखा। नेटएम्बिट कम्पनी से 2015 मे नौकरी छोड़कर अपना खुद का काल सेंटर सेक्टर 16 नोयडा मे प्रारम्भ कर दिया। तब से लेकर अब तक विभिन्न इंश्योरेंस कम्पनियों के डेटा पर काल करके ठगी कर रहा था।

यह भी पढ़े:- बसपा से 71 पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ता ने दिया इस्तीफा, ये है वजह 

ग्राहकों को अपने आदित्य बिरला सनलाइफ इंश्योरेंस कम्पनी का अधिकारी होने का विश्वास दिलाकर, बीमा मे बोनस दिलाने व लोन दिलाने का प्रलोभन देकर, फाइल प्रोसेंसिग चार्ज और लोन एमाउंट व बोनस का 10 प्रतिशत कमीशन पहले ही कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से विभिन्न बैंकों मे खोले गये खातों मे जमा कराकर ठगी कर रहा था। पिछले पांच वर्षो में मैने करोड़ों रुपये की ठगी की है। पकड़े गए अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना पुलिस को सौंप दिया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

 

Related Articles

Back to top button