उत्तराखंड

शपथ ग्रहणः राजस्थान में दिखी उत्तराखंड के सीएम धामी की ‘धाक’

देहरादून (गौरव ममगाईं)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश ही नहीं, देशभर में खासे लोकप्रिय हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुडबुक में खास जगह बना चुके सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी खासे उत्सुक नजर आते हैं। तभी तो मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में आज 15 दिसंबर को हुए शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आकर्षण का केंद्र बने रहे। सीएम धामी जैसे ही मंच की ओर पहुंचे प्रधानमंत्री व अन्य शीर्ष नेतृत्व से मिलने के बाद सीएम धामी को कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने घेर लिया। इनमें गुजरात, गोवा, एमपी समेत कई राज्यों के सीएम व केंद्रीय पदाधिकारी शामिल थे। सीएम धामी भी सभी मुख्यमंत्री व पार्टी पदाधिकारियों से बड़े ही विनम्रता व जोशीले अंदाज में बात करते हुए नजर आये।

सीएम धामी का भाजपा विधायकों ने किया अभिवादनः

राजस्थान में चुनाव प्रचार करने पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी

सीएम धामी का मंच पर पहुंचने पर भाजपा विधायकों ने भी विशेष अभिवादन किया। भाजपा विधायकों ने सीएम धामी को उनकी जीत में विशेष सहयोग करने के लिए आभार जताया। बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को राजस्थान व मध्य प्रदेश में कुल 9 सीटों पर चुनाव कैंपेन की जिम्मेदारी दी गई थी, जिनमें सभी 9 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है।

सीएम धामी से प्रभावित हैं पीएम मोदी व अमित शाह

बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व कुशल प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं। पिछले महीने देश के सबसे बड़े सिलक्यारा रेस्क्यू को भी सफलतापूर्वक कर उन्होंने प्रदेश ही नहीं, देशवासियों को दिल भी जीता था। सीएम धामी प्रदेश में कई बड़े सुधारात्मक फैसले ले रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी की खुलकर तारीफ की थी। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी भी सीएम धामी की कार्यशैली की तारीफ कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button