स्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड दौरे से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, बाहर हुए तमीम इकबाल

नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपने ही घर में टी20 इंटरनैशनल सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। बांग्लादेश क्रिकेट टीम को दो टेस्ट मैचों के लिए जनवरी में न्यूजीलैंड का दौरा करना है। यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। तमीम अंगूठे की चोट के चलते इस दौरे पर नहीं जा पाएंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ फीजिशियन देबाशीष चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। बांग्लादेश की टीम मिड दिसंबर में न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी।

चौधरी ने कहा कि तमीम को चोट से उबरने के लिए अभी एक महीने और चाहिए। यह चोट तमीम को नेपाल में एवरेस्ट प्रीमियर लीग खेलने के दौरान लगी थी। तमीम 22 नवंबर को इंग्लैंड में फीजिशियन से मिले। चौधरी ने कहा, ‘तमीम ने फिजीशियन से मुलाकात की और उन्होंने एक महीने का आऱाम करने की सलाह दी है और उन्हें किसी सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में वह न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा पाएंगे।’

बांग्लादेश को इस दौरे पर 1 जनवरी से 5 जनवरी के बीच बे ओवल मैदान पर पहला और फिर 9 जनवरी से 13 जनवरी के बीच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। इससे पहले बांग्लादेश को 26 नवंबर से पाकिस्तान के खिलाफ अपने ही घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

Related Articles

Back to top button