टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

गैस लीक हादसे के पीड़ितों से मिलने के लिए TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने DGP से मांगी अनुमति

हैदराबाद: तेलुगु देशम पार्टी (Telugu Deshan Party- TDP) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के डीजीपी गौतम सवांग को पत्र लिखकर विशाखापट्टनम गैस त्रासदी पीड़ितों से मिलने की अनुमति मांगी है। उन्होंने सोमवार को हादसे के पीड़ितों से मिलने की इच्छा जताई है।

बता दें कि कोरोना के कारण देश में लागू लॉकडाउन के चलते नायडू हैदराबाद में ही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री सोमवार सुबह 10.35 बजे विशाखपट्टनम के लिए फ्लाइट लेंगे। इसके बाद वो आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती भी जाएंगे।

बता दें कि 7 मई को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक गैस लीक हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी। हादसे में आसपास के गांवों के हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे। करीब दो दर्जन लोगों की हालत गंभीर थी।

तेलुगु देशम पार्टी ने जताया था दुख

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने विशाखापट्टनम गैस रिसाव त्रासदी में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की थी। इसके साथ ही टीडीपी के महागठबंधन ने यह भी मांग की थी कि राज्य सरकार एलजी पॉलिमर कंपनी द्वारा दक्षिण कोरिया में दिए जाने वाले पैकेज के साथ पीड़ितों को मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए कड़े प्रयास करेगी। टीडीपी द्वारा अपनी पहली ऑनलाइन आम सभा में मृत व्यक्तियों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया था।

Related Articles

Back to top button