राज्यस्पोर्ट्स

इतिहास रचने के लिए खेलेगी टीम इंडिया, डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर

स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का आगाज 18 जून से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रचने पर निगाह होगी. वैसे न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मात दी थी. भारत को फाइनल से पहले प्रैक्टिस का मौका नहीं मिला.

कोहली की सेना इस मैच में इंग्लैंड में पुराने अनुभव के साथ खेलेगी. भारत ने डब्ल्यूटीसी पीरियड में न्यूजीलैंड के साथ पिछले वर्ष के आगाज में टेस्ट सीरीज खेली थी जहां उसे 0-2 से हार मिली थी.

उस सीरीज में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को बिखेरा था. डब्ल्यूटीसी फाइनल को देखते हुए इस बारे में बात चल रही थी कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज किस तरह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

हैम्पशायर बाउल की पिच का इतिहास रहा है कि यहां की पिच स्पिनरों की हेल्प करती है. इसे देखते हुए भारत इस मैच में रवींद्र जडेजा और रविचंद्र अश्विन को उतरेंगे. वही भारत बल्ले या गेंद से बेहतरीन आगाज करेगा लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी को जानते है

ड्यूक्स गेंद जो कूकाबूरा की तुलना में इंग्लैंड में सारे दिन स्विंग करती है, उससे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को भारत के खिलाफ फायदा हो सकता है जिसने एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेला है.

भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारतीय पारी का आगाज करेंगे और इन दोनों प्लेयर्स पर टीम को मजबूत शुरूआत दिलाने का जिम्मा होगा.

लेकिन ये दोनों प्लेयर इंग्लैंड में टेस्ट में साथ में नहीं खेले हैं. रोहित ने 2014 में केवल एक बार इंग्लैंड में एक टेस्ट खेला था वही शुभमन पहली बार यहां टेस्ट मैच खेलने वाले है. पिच क्यूरेटर साइमन ली ने बोला था कि वो चाहते हैं कि इस पिच पर पेस और बाउंस रहे. न्यूजीलैंड टीम के अलावा भारत के पास भी अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है जिनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है.

स्पिन विभाग में भारतीय टीम न्यूजीलैंड की तुलना में कही अधिक आगे है. एक तरफ कोहली आक्रामक हैं तो वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन रिजर्व रहते हैं और अपनी भावनाओं को जाहिर नहीं करते हैं. विलियम्सन का बड़ा हथियार उनका संयम है और वो प्लेयर्स को खुलकर खेलने की आजादी देते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 59 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें भारत ने 21 जीते हैं और उसे 12 मुकाबलों में हार मिली है. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 मैच घर में जीते हैं. न्यूजीलैंड में भारत ने 25 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 10 में उसे हार मिली है और पांच मैच उसने जीते हैं.

दोनों टीमों के बीच खिताबी मैच तटस्थ स्थल पर हो रहा है. ये सीरीज 18 जून से 22 जून तक चलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस दोपहर तीन बजे होगा

Related Articles

Back to top button