तेलंगाना: तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 622 नए मामले सामने आए हैं। अबतक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,73,341 हो गयी है। शनिवार शाम तक 57,308 लोगों ने कोरोना परीक्षण कराए।
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गयी है। इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1472 हो गयी।
बीते 24 घंटों में विभिन्न अस्पतालों से कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य सुधार के बाद 993 लोग डिस्चार्ज हुए। स्वास्थ्य सुधार के बाद डिस्चार्ज होने वालों की की संख्या कुल 2,63,744 हो गई है।
यह भी पढ़े :पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन निरस्त
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 8,125 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 6,116 का इलाज घर पर किया जा रहा है।
अबतक, तेलंगाना में किए गए कोरोना परीक्षणों की कुल संख्या 57,79,490 तक पहुंच गई है। आज जारी बुलेटिन के अनुसार 104 सर्वाधिक मामले हैदराबाद नगर निगम परिधि में पाए गए हैं।