Weather : कोलकाता समेत पूरे राज्य के छाया कोहरा, बढ़ेगी ठंड
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य के आसमान में कोहरा छाया हुआ है। शुक्रवार सुबह से ही राज्य भर की सड़कें कोहरे की धुंध में लिपटी हुई थीं, जिसकी वजह से दृश्यता काफी कम रही है। मौसम विभाग ने बढ़ते कोहरा के कारण वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए 10 से अधिक की स्पीड में गाड़ी नहीं चलाने को कहा है।
मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। विभाग ने बताया है कि 15 दिसंबर के बाद राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़े:- आईएमए की हड़ताल : तीन सौ से अधिक अस्पतालों में ओपीडी बंद, मरीज परेशान – Dastak Times
बंगाल में अगले सप्ताह से न केवल ठंड बढ़ेगी बल्कि कुहासा भी पड़ेगा। इसीलिए प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है। वैसे भी पिछले कुछ दिनों से पूरे राज्य में सुबह-शाम के समय दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।