आगरा में कार और टेंपो की भीषण टक्कर, मां-बाप और बेटे समेत 6 की दर्दनाक मौत
आगरा: आगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया है। तेज रफ्तार कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मां पिता और बेटे समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसा आगरा के खेरागढ़ इलाके के पास हुआ है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात 11 बजे करीब टेंपो में सवार 9 लोग सैया क्षेत्र से खैरागढ़ गांव की ओर जा रहे थे तभी जिओ पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार कार आ गई और टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी टक्कर लगने से टेंपू के परखच्चे उड़ गए। टेंपो वहीं पर पलट गया। दबने से उसमें सवार 12 साल के किशोर समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं एयर बैग खुलने से कार सवार बाल-बाल बच गया कार सवार मौके से फरार हो गया है। कार में कितने लोग सवार थे। इसका पता पुलिस लगा रही है।