व्यापार

8 अगस्त को आ रही है Tesla Robotaxi, कंपनी के सीईओ ने दी जानकारी

नई दिल्ली. अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला Robotaxi (रोबोटैक्सी) लेकर आ रही है, जिससे 8 अगस्त को पर्दा उठाया जाएगा। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने खुद एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

टेस्ला रोबोटैक्सी के तहत ऐसी ऑटोनोमस कार लाना चाहती है, जिसमें न तो स्टीयरिंग व्हील होगा या न ही कोई पैडल। यह पूरी तरह सेल्फ-ड्राइविंग होगी। अगर कोई मालिक इसे इस्तेमाल नहीं कर रहा है तो इसे टेस्ला को किराए पर देकर भी पैसे कमा सकेगा। अभी भी टेस्ला के पास सेल्फ-ड्राइविंग कारें हैं, लेकिन उनमें ड्राइवर की जरूरत पड़ती है।

बता दें टेस्ला ने अप्रैल, 2019 में कहा था कि वह 2020 तक रोबोटैक्सी का संचालन शुरू कर देगी। तब कंपनी ने कहा था कि उसकी ऑटोनोमस कारें 11 साल और करीब 16 लाख किलोमीटर चलेगी। मस्क इसे टेस्ला के लिए संभावित गेम चेंजर बताते रहे हैं।

Related Articles

Back to top button