अन्तर्राष्ट्रीय

‘बिपरजॉय’ का पाकिस्तान में भी दिख रहा असर, सिंध प्रांत में तेज हवा के साथ बारिश

नई दिल्ली. इस समय भारत के साथ-साथ चक्रवाती महातूफान ‘बिपरजॉय’ (Cyclone Biporjoy) को लेकर पाकिस्तान के तटीय क्षेत्रों में भी हाई अलर्ट पर हैं। फिलहाल पाकिस्तान के सिंध प्रांत में तेज हवा के साथ यहां अब तेज बारिश हो रही है। हालांकि पाकिस्तान की पर्यावरण मंत्री शेरी रहमान ने स्थानीय मीडिया को बताया कि,’बिपरजॉय’ की रफ्तार कम हुई है।

मामले पर पाकिस्तान के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप ने जानकारी दी कि, यहां हवाएं 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं। समुद्र में काफी ऊंची लहरें भी उठने का अनुमान है। वहीं चक्रवात से जुड़े सभी खतरों को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने हाई रिस्क इलाकों से 72 हजार लोगों को निकाला है। यहां के अस्पतालों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। साथ ही स्कूल और सरकारी दफ्तरों को रिलीफ सेंटर बनाया गया है।

वहीं पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट ‘डॉन’ के मुताबिक बिपरजॉय से सिंध प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित होता दिख रहा है। इसके 3 जिलों थट्टा, सुजावल, बादिन में 44 रिलीफ कैंप बनाए गए हैं। वहीँ इन तीनों जिलों की 82% आबादी फिलहाल अन्य सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दी गई है। इसके साथ ही सेना को अगले 72 घंटों के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है।

ऐसी भी खबर है कि,चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के चलते पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 300 मिलीमीटर बारिश होने की आशंका है। सबसे ज्यादा असर थाट्टा, सजवाल, उमरकोट, बादिन और थारपारकर में होगा। पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट ‘डॉन’ और स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक यहां आगामी 15 से 17 जून तक तेज बारिश होगी।

Related Articles

Back to top button