स्पोर्ट्स

पंजाब किंग्स के चहेते खिलाड़ी ने किया कमाल, कहर बरपाती गेंदों से टीम को दिलाई जीत, फ्रेंचाइजी को फैसले पर होगा नाज

आईपीएल (IPL) ने इस देश में कई प्रतिभाओं को जन्म दिया है. ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी इसका उदाहरण हैं. बीते दो सीजनों मे इस लीग ने भारत को और स्टार दिए हैं. इनमें से ही एक हैं अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh). अर्शदीप सिंह ने लगातार अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित किया है. अर्शदीप की डेथ ओवरों की गेंदबाजी की सभी ने तारीफ की थी. और यही कारण है कि इस बार पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने उन्हें रिटेन भी किया है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया है. इस बार अर्शदीप सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अपनी टीम पंजाब के लिए ये प्रदर्शन किया है. रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड पर पंजाब का सामना असम से था इस मैच में अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की.

असम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की लेकिन महज 125 रनों पर ढेर हो गई. असम को जल्दी ढेर करने में अर्शदीप ने अहम रोल निभाया. उन्होंने 6.5 ओवर गेंदबाजी की और 30 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. टीम के मध्य और निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया. सबसे पहले उन्होंने असम के सलामी बल्लेबाज डेनिस दास को चौथे ओवर की चौथी गेंद पर आउट किया. इसके बाद उन्होंने टीम के मध्य और निचले क्रम को बरबाद कर दिया. अर्शदीप ने साहिल जैन को आउट किया जो टीम की नैया संभाले हुए थे. उन्होंने 41 गेंदों पर 24 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने 35वें ओवर में दो गेंदों पर दो विकेट लेकर असम की पारी का अंत कर दिया. प्रीतम दास और राहुल सिंह को आउट कर अर्शदीप ने असम की पारी का पुलिंदा बांध दिया. अर्शदीप के अलावा मयंक मार्केंड ने चार विकेट अपने नाम किए.

प्रभसिमरन सिंह ने मचाया तूफान
अर्शदीप सिंह के साथ पंजाब किंग्स में ही थे प्रभसिमरन सिंह. प्रभसिमरन सिंह को हालांकि पंजाब किंग्स ने रिटेन नहीं किया. उन्होंने अब असम के खिलाफ दमदार पारी खेली है. पंजाब ने इस मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की. प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने असम के गेंदबाजों को एक भी सफलता अर्जित नहीं करने दी. प्रभसिमरन ने अपने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 55 गेंदों पर नौ चौकों के साथ तीन छक्कों की मदद से नाबाद 73 रनों की पारी खेली. उनके साथ अभिषेक शर्मा ने 38 गेंदों का सामना किया और नाबाद 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का मारा.

प्रभसिमरन सिंह को 2018 में पंजाब किंग्स ने 4.8 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा था. लेकिन टीम ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए. अभी तक आईपीएल में इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सिर्फ पांच मैच खेले हैं और कुल 50 रन ही बनाए हैं.

Related Articles

Back to top button