आईपीएल का पहला हाफ बिना दर्शकों के होगा
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 की तारीखों की घोषणा क्रिकेट फैन्स के लिये किसी खुशखबरी से कम नहीं है लेकिन क्रिकेट फैन्स के लिये एक निराशाजनक खबर के रूप में सामने आ रहा है एक फैसला जो फैन्स और प्लेयर्स की हेल्थ के मद्देनजर लिया गया है.
दरअसल बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि आईपीएल का पहला हाफ बिना दर्शकों के खेला जाएगा, क्योंकि कोरोना के अभी भी लगातार केस निकल रहे है. इसके चलते बीसीसीआई ने फैन्स को स्टेडियम में मैच देखने की मंजूरी पहले हाफ के लिये नहीं दी है जबकि वही दूसरे हाफ में फैन्स को स्टेडियम में मैच देखने की मंजूरी दी जा सकती है.
ये भी पढ़े : आईपीएल 2021 : अप्रैल में इस दिन से शुरुआत, फाइनल 30 मई को
वही आईपीएल-2021 के शेड्यूल के बारे में बीसीसीआई की मीडिया रिलीज के अनुसार, इस वर्ष भारत में आईपीएल की मेजबानी बायो सिक्योर बबल में होगी और लीग के बाद के चरण में दर्शकों को मंजूरी देने के बारे में फैसला होगा.
वैसे यूएई में आईपीएल 2020 में दर्शकों की एंट्री बैन थी जो इस बार पहले के 30 मैचों में देखा जा सकता है. वैसे शुरू में बीसीसीआई आईपीएल के दौरान दर्शकों को एंट्री देने जा रही थी. लेकिन हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल में कोरोना के कई केस मिलने के बाद लीग को पोस्टपोन करना पड़ा था.
इस बीच भारत सरकार ने 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री की मंजूरी दी है जिससे भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा चुकी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम तीन मैच दर्शकों ने स्टेडियम में देखे थे. इसके साथ टी-20 सीरीज में भी दर्शक होंगे जबकि भारत और इंग्लैंड के ही बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज बिना दर्शकों के होगी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos