उत्तर प्रदेशराज्य

गोरखपुर में शादी समारोह में दूल्हे के मामा पर पानी के छींटे पड़ने पर हुई युवक की हत्या, आरोप में दूल्हा और रिश्तेदार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में पानी की बूंदे पड़ने पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी से पहले गांव के संगम यादव के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और हत्या का आरोप दूल्हे और उसके परिजनों पर लगा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले की गंभीरता को समझते हुए गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस (Gorakhpur Police) तैनात कर दी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बताया जा रहा है कि गांव के सुभाष चौहान के बेटे इंदल चौहान का एक सप्ताह पहले तिलक हुआ था और इसमें मृतक संगम भी शामिल हुआ था. वहां तिलक में खाना खाने के बाद हाथ धोते समय दूल्हे के मामा पर पानी गिर गया और इसके बाद दोनों में झगड़ा हगया. इसके बाद जब इंदल चौहान की बारात बुधवार को खजनी के उनवाल जा रही थी और शादी में शामिल होने के लिए संगम भी पहुंचा था. शादी में दूल्हे इंदल के मामा, उसके बेटे और अन्य लोगों ने तिलक में हुए विवाद पर संगम को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस वहां पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. जानकारी के मुताबिक मृतक संगम यादव की शादी एक साल पहले हुई थी और मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हे समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और आगे की दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बताया जा रहा है कि जब इंदल चौहान बारात लेकर दुल्हन के घऱ पहुंचा तो उसे भी इस मामले की जानकारी हुई. इसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. पुलिस भी इंदल चौहान के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उसकी तलाश कर रही थी और पुलिस ने बारात में पहुंचकर उसको गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी दूल्हे के पिता सुभाष चौहान, उसकी बहन संध्या, निशा, मां भगवंता, मामा रामकुमार चौहान, श्याम सुंदर, बसंत और मोतीलाल की भी तलाश की जा रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है.

Related Articles

Back to top button