राज्यहरियाणा

सोनीपत में दिखा रफ्तार का कहर, जिंदल यूनिवर्सिटी की 2 छात्राओं की मौत एक गंभीर घायल

सोनीपत: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कर देखने को मिला है। सोनीपत के नरेला रोड स्थित जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पास एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंबे से टकरा गई। जिसके बाद कार सवार दो लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद सेक्टर 27 पुलिस मौके पर पहुंची और शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

हादसा इतना भयानक था कि लगभग 100 मीटर के दायरे में तेज रफ्तार कार का सामान बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि सोनीपत के जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली नमन और रिसिका अपने साथियों के साथ खाना खाकर वापस आ रही थी। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे टकरा गई। इसके बाद रिसीका और नमन की मौके पर ही मौत हो गई। वह उनकी एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज सोनीपत के निजी अस्पताल में चल रहा है।

मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत एसीपी नरसिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पास एक एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें दो लड़कियों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज चल रहा है,मामले में पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button