उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

मसौली के प्रधानों ने कोरोना के लिये दिया एक माह का मानदेय

मसौली,बाराबंकी : शनिवार को कोरोनो वायरस(कोविड)संक्रमण की रोकथाम के लिये घोषित लॉक डाउन के दौरान गरीबों और असहाय लोगों के लिये ब्लाक मसौली के प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में ब्लॉक मसौली के समस्त ग्राम प्रधानों ने अपने एक माह का मानदेय दो लाख एक हाजर रुपये की चेक कोरोना वायरस (कोविड19) की लड़ाई के लिए जिलाधिकारी बाराबंकी डॉ आदर्श सिंह को इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी बाराबंकी के राहत कोष के लिये भेंट की।

इस मौके सीडीओ मेधा रूपम ने सभी ग्राम प्रधानों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधान संघ मसौली के ब्लॉक अध्यक्ष मोबिन सिकंदर ने कहा कि कोरोनो वायरस(कोविड19) महामारी एक संकट की घड़ी है।जिसमें हम सभी ग्राम प्रधान कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई में सहयोग करेंगे जहां पर भी जरूरत होगी हर वक्त हम लोग तैयार रहेंगे ।जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान संघ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सराहना की ।इस मौके पर साहब सरन मौर्या”गुड्डू” ब्लॉक महामंत्री,ऋतुराज जायसवाल चंदवारा, प्रेमकिशोर वर्मा”पप्पू”सादामऊ, अमित वर्मा”बब्लू”जिला उपाध्यक्ष प्रधान संघ,अंकित यादव प्रधान प्रतिनिधि भयारा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button