अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

कोरोना महामारी से निपटने के लिये अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिये देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है। श्री ट्रंप ने शुक्रवार को रोज गार्ड में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “मैं आधिकारिक तौर पर देश में आपातकाल की घोषणा करता हूं। इससे अमेरिकी प्रांतों में कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए संघीय कोष से सरकार को 50 अरब डॉलर की राशि मिलेगी।”

श्री ट्रंप ने प्रांतों से अनुरोध किया कि अस्पताल तत्काल आपातकालीन केन्द्र स्थापित करे और इससे निपटने की आपातकालीन तैयारी योजनाओं को शुरु करे। उन्होंने कहा कि आपातकालीन घोषणा, स्वास्थ्य और मानव संसाधन मंत्री एलेक्स अजर को नए अधिकार देती है, ताकि अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को संकट दूर करने के लिए नियमों को उदार किया जा सके।

उन्होंने कहा कि श्री अजर के पास टेली-स्वास्थ्य को सक्षम करने और संघीय लाइसेंस आवश्यकताओं को पूरा करने का अधिकार होगा जो डॉक्टरों को उन क्षेत्रों में प्रांत से बाहर काम करने की अनुमति देगा जहां अधिक चिकित्सकों, अधिक कार्यालय स्थान प्राप्त करना और संभावित रोगियों की बेहतर देखभाल के लिए उपाय प्रदान करना है।

न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया और वाशिंगटन सहित कुछ अमेरिकी प्रांत इस महामारी से प्रभावित है। गुरूवार को अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 41 हो गयी। उल्लेखनीय है विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर चुका है। दुनियाभर में इस महामारी से कम से कम 5000 लोगों की मौत हो चुकी है और 137000 से ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित है। तथा 69000 से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button