पंजाबराज्य

रक्षाबंधन से पहले इकलौते भाई की दर्दनाक मौत, मातम में बदली खुशियां

खन्ना: राखी के त्योहार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब दो बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई। दरअसल, खन्ना में मंगलवार रात को उस समय भीषण हादसा हो गया, जब महिंद्रा पिकअप और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर हो गई। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान साहिल (24) के रूप में हुई है, जो दो बहनों का इकलौता भाई था।

जानकारी के मुताबिक, हादसा खन्ना-मालेरकोटला रोड पर चीमा चौक के पास हुआ। साहिल अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। उसके पीछे एक और नौजवान उसी सड़क पर आ रहा था। इसी दौरान गलत साइड से आ रही एक महिंद्रा गाड़ी ने साहिल के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर का गाड़ी पर कंट्रोल नहीं रहा और मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद यह पलट गई।

इस बीच ड्राइवर को भी चोटें आईं। साहिल को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। बाद में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक साहिल विदेश जाने की तैयारी कर रहा था लेकिन उससे पहले ही उक्त हादसा हो गया। बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button