उत्तर प्रदेशराज्य

सीएम दफ्तर के ट्वीट को लेकर कासगंज के लोगों ने दी अनिश्चितकालीन धरने की धमकी

कासगंज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से एक ट्वीट को लेकर कासगंज के लोगों में रोष है। जानकारी के मुताबिक चित्रकूट के स्थानीय लोगों के एक समूह ने कासगंज की जिला मजिस्ट्रेट हर्षिता माथुर को गुरुवार को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि अगर सीएम दफ्तर द्वारा ट्वीट नहीं हटाया गया तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो जाएगा। दरअसल ये सारा मामला 15 वीं शताब्दी के संत और कवि तुलसीदास को लेकर सीएम दफ्तर द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर है।

तुलसीदास के बारे में सीएम दफ्तर ने ट्वीट कर कहा था कि महाकवि तुलसीदास का जन्म चित्रकूट जिले के राजापुर उप-मंडल में हुआ था। कासगंज के लोगों को इस बात से आपत्ति है। स्थानीय लोगों ने सीएम योगी को संबोधित करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने लिखा कि रामचरितमानस के लेखक महाकवि तुलसीदास कासगंज जिले के सोरों ब्लॉक में पैदा हुए थे जो बांदा जिले में आता है।

यही नहीं स्थानीय लोगों के एक ग्रुप ने सोरों के हरपधी घाट पर तुलसीदास की प्रतिमा के पास दो घंटे से ज्यादा समय तक प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। ब्राह्मण कल्याण सभा के अध्यक्ष शरद पांडे ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि निर्धारित करने का कोई अधिकार नहीं है। तुलसीदास जी का जन्म सोरों में गंगा के घाटों के पास हुआ था और बाद में वे राजापुर चले गए। हमारे पास ऐतिहासिक और धार्मिक प्रमाण हैं। आज हमने अपना असंतोष व्यक्त करने के लिए सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया है। यदि ट्वीट को नहीं हटाया गया और सरकार स्पष्टीकरण जारी नहीं करती है, तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने के लिए बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button