राज्य

समलैंगिक पति की शिकायत लेकर पीड़िता पहुंची थाने, बोली- केवल दहेज के लिए की थी शादी

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार को एक आनोखा मामला सामने आया है. जहां एक महिला का कहना है कि उसका पति समलैंगिक है और वह दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता है. इसको लेकर पीड़िता ने डीआईजी मनीष कपूरिया से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता द्वारा अपने पति पर समलैंगिक होने के भी प्रमाण डीआईजी को दिए हैं.

पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उससे धोखाधड़ी से शादी कर लाखों रुपयों की चपत लगाई है. जिसकी शिकायत पीड़िता ने आठ महीने पहले भी एसपी को की थी. लेकिन पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई.

महिला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर की रहने वाली है. महिला का कहना है कि उसकी शादी 2015 में बैंक में कार्यरत दीपक गुप्ता से हुई थी. जिसमें उसके परिवार वालों ने दीपक के परिवार को दस लाख रुपये दिए थे. शादी के बाद लगातार उसका पति उसके साथ नहीं रहता था और दहेज की मांग करता था. जिसके बाद युवती को अपने पति के समलैंगिक होने की बात सोशल मीडिया में डाले फोटो से हुई. उन फोटो में उसका पति आपत्तिजनक हालत में किसी के साथ था, महिला का कहना है कि उसका पति फोटो में जो शख्स था उसी के साथ रहता है. इसके बाद उसके ससुराल जन उसे लगातार धमकाते रहे और उसे मायके भेज दिया.

पीड़िता का आरोप है शादी सिर्फ दहेज के लिए करवाई गई थी. इसलिए उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. गौरतलब है कि शहर में पत्नी द्वारा पति के समलैंगिक होने की शिकायत का यह पहला मामला है.

Related Articles

Back to top button