स्पोर्ट्स

एमएस धोनी के दिमाग का कमाल, जिस खिलाड़ी पर खर्च किए करोड़ों उसे बिना खिलाए ही जीत लिया खिताब

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को मात देकर खिताब जीता. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने चौथी बार खिताब जीता है. इससे पहले वह 2010, 2011 और 2018 में खिताब जीत चुकी हैं. जो चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पिछले सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम थी वही इस बार की चैंपियन है. इसे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दिमाग का कमाल ही कहा जाएगा कि जिस खिलाड़ी पर ऑक्शन में जमकर सीएसके ने पैसा बहाया उसे बिना खिलाए ही खिताब अपने नाम कर लिया.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था. टीम पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही थी. वह रेस से बाहर होने वाली पहली टीम थी. इसके बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत टीम के तमाम खिलाड़ियों की काफी आलोचना हुई थी. हालांकि धोनी ने टीम की वापसी की उम्मीद जताई थी. जो धोनी ने कहा वह इस साल पूरा होते हुए दिखा. धोनी की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली टीम बनी. वहीं वह फाइनल में जाने वाली भी पहली टीम थी. खिताब जीतन के लिए धोनी को गेंदबाज के गौतम को इस्तेमाल करने की जरूरत ही नहीं पड़ी जिनपर उन्होंने ऑक्शन में जमकर पैसा बहाया.

ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी थे के गौतम

इस साल हुए ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने गेंदबाज के गौतम पर जमकर पैसा बहाया था. उन्हें धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने 9.25 करोड़ की बड़ी रकम के साथ अपने साथ जोड़ा. 2018 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले गौतम इससे पहले पंजाब, राजस्थान और मुंबई के लिए खेल चुके हैं. इस बार की नीलामी में उन्होंने 20 लाख रुपये अपनी बेस प्राइस रखी थी. उनके लिए सबसे पहले कोलकाता की टीम ने बोली लगाई. लेकिन इसके बाद हैदराबाद और चेन्नई में उन्हें लेने के लिए होड़ मची, अंत में गौतम को चेन्नई ने खरीदा. वह ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे. हालांकि धोनी ने उन्हें पूरे सीजन में बेंच पर बिठाए रखा. हालांकि उन्हें सब्सिट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान पर भेजा गया हालांकि उन्होंने निराश किया और कुछ अहम कैच छोड़े. उनके बिना ही चेन्नई की टीम खिताब जीतने में कामयाब हो गई.

Related Articles

Back to top button