राष्ट्रीय

इन छह विधायकों को बनाया मुख्यमंत्री गहलोत का सलाहकार

जयपुर. मंत्रिमंडल पुनर्गठन में जिन विधायकों का नंबर नहीं आया है अब उन विधायकों को भी सरकार में एडजस्ट करने की तैयारी चल रही है. इसी बीच 6 विधायकों को मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का सलाहकार नियुक्त किया गया है जो सरकार चलाने में मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को सलाह देंगे. इन छह विधायकों में कई वरिष्ठ विधायक भी शामिल है.

डॉ जितेंद्र सिंह, बाबूलाल नागर, राजकुमार शर्मा, संयम लोढ़ा, रामकेश मीणा और दानिश अबरार को मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का सलाहकार बनाया गया है. बताया जाता है कि इन छह विधायकों को राज्य मंत्री और कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है.

बता दें कि मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद मंत्रिमंडल में स्थान नहीं पाने वाले विधायकों में अंदर खाने नाराजगी बढ़ती जा रही है जिसके चलते उनकी नाराजगी दूर करने और उन्हें संतुष्ट करने के लिए सरकार में भागीदारी दी जा रही है. मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी इस बात के संकेत दे चुके हैं कि विधायकों को राजनीतिक नियुक्तियों में भी एडजस्ट किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button