फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

स्कील डेवलपमेंट से छात्राओं को मिलेंगे रोजगार के नए मौके: आलोक रंजन

alok ranjan newsलखनऊ: छात्राओं में स्‍कील डेवलपमेंट के जरिये रोजगार के नए अवसर पैदा कि‍ए जा सकते हैं। इनसे समाज और देश में बदलाव लाया जा सकता है। वोकेशनल एजूकेशन और स्‍कील डेवलपमेंट से छात्राओं को जोड़कर सूबे के साथ ही पूरे देश का विकास कि‍या जा सकता है। आने वाले दिनों में इस संबंध में काम किए जाएंगे। बुधवार को ये बातें मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कही। वह महि‍ला पीजी कॉलेज के डि‍ग्री शाखा के चार दि‍वसीय प्‍लेटि‍नम जुब‍ली कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।आलोक रंजन ने कहा कि महिला शिक्षा को बढ़ावा देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। यदि महिलाओं की स्थिति सुधार होगा, तो वे प्रदेश के साथ ही देश के विकास में अपना योगदान दे सकेंगी। इसलिए कॉलेज के वि‍कास को लेकर सरकार की तरफ से यथासंभव कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान महि‍ला कॉलेज को उत्‍तर भारत की पहली महि‍ला यूनि‍वर्सि‍टी बनाने की मांग की गई। इसपर मुख्य सचिव ने कहा कि इस संबंध में उनकी सरकार विचार कर रही है।

Related Articles

Back to top button