केएल राहुल के इस गैस्चर ने जीता फैंस का दिल, राष्ट्रगान से पहले किया कुछ ऐसा
नई दिल्ली : भारत ने जिम्बाब्वे दौरे का आगाज शानदार जीत के साथ किया। हरारे में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबानों को 10 विकेट से रौंदकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली जीत दर्ज की। इसके अलावा भारतीय कप्तान ने अपने एक खूबसूरस गैस्चर से भी फैंस का दिल जीता। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने शिखर धवन और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के चलते 30.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
आमूमन जब खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं तो उनके मुंह में च्विंगम रहता है। राहुल भी जब मैदान पर उतरे तो वह भी च्विंगम चबा रहे थे, मगर फील्डिंग करने से पहले जब सभी खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए एकत्रित हुए तो नेशनल एंथम के सम्मान में राहुल ने च्विंगम को मुंह से निकाल दिया। फैंस को राहुल का यह गेस्चर खूब पसंद आया। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
गुरुवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में 189 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में भारत ने धवन और गिल के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत 10 विकेट से मैच अपने नाम किया है। शिखर धवन और शुभमन गिल ने बिना किसी परेशानी के भारत को पहले वनडे मैच में जीत दिलाई। शिखर धवन ने 113 गेंदों में 81 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 72 गेंदों में दमदार 82 रन की पारी खेली।