टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीयस्वास्थ्य

घर बैठे ही ऐसे करें कोरोना वायरस की जांच

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस का खौफ छाया हुआ हैं, विश्वभर में 13,067 लोगों की मौत हो चुकी है। और अब कोरोना वायरस भारत में भी पैर पसार रहा है। भारत में भी कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 333 पॉजीटिव मामले सामने आ गए है। तो वही 5 लोगों की मौत भी हो गई है। जिस वजह से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। लोग खुद को इस संक्रमण से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बातें हो रही हैं जो सिर्फ अफवाह है। इसलिए सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की ऐसी जानकारी से बचने की कोशिश करें जो आपको मुश्किल में डाल सकती है।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें की सोशल मीडिया पर एक जानकारी काफी शेयर हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि, आप घर बैठे ही बिना डॉकट्रर के कोरोना की जांच कर सकते हैं और खुद को कोरोना से बचा सकते हैं। इस वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि, अगर आप 10 सेकेंड तक अपनी सांस रोक सकते हैं वो भी बिना खांसे तो इससे आसानी से पता चल जाएगा कि, आपको संक्रमण है या नहीं। इस सेल्फ टेस्ट के वायरल तरीके को सिर्फ फेसबुक पर ही नहीं बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार CNN की रिपोर्ट की मानें तो, इस गलत तरीके को पहली बार स्टैनफोर्ड हॉस्पिटल बोर्ड के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था। इसके बाद स्टैनफोर्ड हेल्थ केयर की प्रवक्ता लीजा किम ने बताया कि, ये एक खतरनाक संदेश है और इसका मेडिसीन से किसी भी तरह का लेना-देना नहीं है और इस गलत जानकारी को सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं। जो गलत है।

सूत्रों के मुताबिक प्रवक्ता ने बताया कि, आप सांस रोककर इस वायरस के बारे में पता नहीं कर सकते। इस वायरस के बारे में सिर्फ ब्लड सैंपल से ही पता लगाया जा सकता है और अगर आपको लगता है कि, कोरोना के लक्षण आपके अंदर दिखाई दे रहे हैं या आप जांच कराना चाहते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तरीकों को न आजमाएं।

कोरोना वायरस के महामारी घोषित होने के बाद इस वायरस से बचे रहने के लिए जरूरी है कि लोगों को कब और क्यों अकेले रहने, भीड़भाड़ वाले इलाकों में कम जानें के बारे में पूरी और सही जानकारी हो। सबसे पहले यह समझने की जरूरत है जो लोग हाल ही में दूसरे देशों से यात्रा करके अपने देश वापस आए हैं वो कोरोनोवायरस से संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे लोगों में कोरोना के लक्षण 14 दिनों तक नजर नहीं आते हैं।

आपको बता दें की स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल का कहना है कि कोरोना वायरस की जांच हर किसी को कराने की जरूरत नहीं है। जो हाल ही में विदेश यात्रा से लौटकर आए हैं या फिर जो लोग विदेश से आने वालों से संपर्क में आए हैं तो वे लोग जांच करा सकते हैं।

इस तरह से बचें कोरोना के संक्रमण से

  • कोरोना वायरस की भले ही अब तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है। पर इस संक्रमण से बचने के ऐसे कई तरीकें हैं जिन्हें अपनाने से इसे रोका जा सकता है।
  • सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न दें।
  • कोरोना संक्रमित लोगों से दूर रहें।
  • जिन लोगों को खांसी, जुकाम जैसे परेशानी हैं उनसे दूरी बनाकर रखें।
  •  दिन में कई बार साबुन से 20 सेकेंड तक हाथों को धोएं।
  •  सैनिटाइजर का उपयोग करें।
  •  बिना मास्क लगाए घर से न निकलें।
  •  भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बिल्कुल न जाएं।
  • जंक फूड से परेहज करें।
  •  घर और ऑफिस में साफ-सफाई का खास ख्याल रखें।

Related Articles

Back to top button