राज्यस्पोर्ट्स

लियोनल मेस्सी के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, अर्जेंटीना की ओर से कमाल

स्पोर्ट्स डेस्क : बोलिविया के खिलाफ कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना की तरफ से लियोनल मेस्सी सबसे अधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाले फुटबॉलर हो गए हैं.

उन्होंने अपनी टीम की 4-1 से जीत में दो गोल भी दागे. इस 34 साल के फुटबॉलर का ये अर्जेंटीना की ओर से 148वां मैच था. उन्होंने संन्यास ले चुके डिफेंडर जेवियर मासचेरानो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

ये भी पढ़े : लियोनेल मेसी खेलेंगे अगला मैच, इस रिकॉर्ड को बनाने पर होगी निगाह

अर्जेंटीना ने अब ग्रुप-ए में अपना टॉप स्थान सुनिश्चित किया. वो क्वार्टर फाइनल में इक्वाडोर से भिड़ेगा. मेस्सी ने अर्जेंटीना की ओर से अपना पहला मैच हंगरी के खिलाफ 2005 में खेला था.

इस फ्रेंडली मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी पर कोहनी से प्रहार करने की वजह से उन्हें बीच से बाहर भेजा गया था. बार्सिलोना की ओर से खेलने वाले मेस्सी के नाम पर अभी 75 इंटरनेशनल गोल दर्ज हैं और वो दक्षिण अमेरिकी रिकॉर्ड तोड़ने के नजदीक है.

पेले ने ब्राजील की ओर से 77 गोल दागे थे और अभी वो दक्षिण अमेरिकी सूची में टॉप पर हैं. यही नहीं मेस्सी कोपा अमेरिका में सर्वाधिक मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर सकते हैं. मेस्सी ने अभी तक 31 मैच खेले हैं वही चिली के सर्जियो लिविंगस्टोन ने रिकॉर्ड 34 मैच खेले है.

Related Articles

Back to top button