11 दिन में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की अमरनाथ यात्रा, कल 18 हजार से ज्यादा ने किए दर्शन
नई दिल्ली: 1 जुलाई को अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से पिछले 11 दिनों में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं. इसके अलावा अधिकारी ने बताया कि कल 18 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के अंदर विराजमान बर्फानी बाबा के दर्शन किये.
अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई थी और तब से खराब मौसम के कारण इसे तीन बार स्थगित किया गया था, लेकिन अब यात्रा फिर से शुरू हो गई है, पिछले 11 दिनों में अब तक 1.37 लाख श्रद्धालु अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं। इसके साथ ही स्थानीय अधिकारी के मुताबिक, कल 18 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने पवित्र अमरनाथ बाबा के दर्शन किए. इसके अलावा 6 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं का एक और जत्था आज सुबह जम्मू के भगवती नगर से गुफा के लिए रवाना हुआ.
अमरनाथ यात्रियों को निकालने के साथ-साथ फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए आज यातायात खोल दिया गया। पिछले 4 दिनों से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर नाकाबंदी के कारण तीर्थयात्री सड़क पर फंसे हुए थे। अब तीर्थयात्री हिमालय से पारंपरिक दक्षिण कश्मीर पहलगाम मार्ग के माध्यम से गुफा तक पहुंच सकते हैं। इस मार्ग में पहलगाम बेस कैंप से 43 किमी का ट्रेक और उत्तरी कश्मीर बालटाल बेस कैंप से 13 किमी का ट्रेक शामिल है। पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वाले लोगों को गुफा मंदिर तक पहुंचने में 3-4 दिन लगते हैं, जबकि बालटाल मार्ग का उपयोग करने वाले लोग समुद्र तल से 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर के दर्शन करने के बाद उसी दिन बेस कैंप लौट सकते हैं।
इसके अलावा अमरनाथ यात्रा के दोनों मार्गों पर यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं। इस साल 62 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई और 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा उत्सव के साथ समाप्त होगी।