आज जम्मू में 25 नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला गडकरी, संपर्क सुविधा होगी और बेहतर
नई दिल्ली । केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) बुधवार को जम्मू (Jammu) में 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन राजमार्ग परियोजनाओं की कुल लंबाई 257 किलोमीटर है और इस पर कुल 11,721 करोड़ रुपये का निवेश होगा. आधिकारिक बयान के अनुसार, इन परियोजनाओं से जम्मू और कश्मीर घाटी के बीच हर मौसम में संपर्क सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों की आवाजाही के लिहाज ये परियोजनाएं रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं. साथ ही कृषि, औद्योगिक और सामाजिक-आर्थिक प्रगति के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण हैं. सड़क परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, ये परियोजनाएं विभिन्न जिला मुख्यालयों को जाने वाली सभी प्रमुख सड़कों को जोड़ेंगी और रोजगार पैदा करने और स्वरोजगार के अवसरों को पैदा करने में भी मदद करेगी.
इन परियोजनाओं में कुछ खंडों का पुनर्वास एवं सुधार, पुल एवं सुरंगों का निर्माण और ब्लैक स्पॉट्स का सुधार शामिल होगा. मंत्रालय के अनुसार देश के अलग-अलग हिस्सों में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण काफी तेज गति से हो रहा है. मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020-21 में नेशनल हाइवे का निर्माण 37 किलोमीटर प्रतिदिन पहुंच गया. इसमें कहा गया है कि पिछले सात सालों में राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई भी 50 फीसदी बढ़कर यानी 2014 के 91,287 किमी से बढ़कर 20 मार्च 2021 को 1.37 लाख किमी हो चुकी है.
इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर के लाभार्थियों को 306 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे और कई परियोजनाओं की घोषणा की, जिसमें केंद्र शासित क्षेत्र के लिए 200 करोड़ रुपए का क्लस्टर विकास कोष बनाया जाना शामिल है. अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन सीतारमण ने कश्मीर घाटी के शोपियां और बारामुला जिले में डिजिटल माध्यम से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला भी रखी. यहां जम्मू विश्वविद्यालय में जनरल जोरावर सिंह प्रेक्षागृह परिसर में आयोजित ऋण संपर्क कार्यक्रम में उनके साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे. इस अवसर पर सीतारमण ने विभिन्न बैंकों के 145 लाभार्थियों को 306 करोड़ रुपये के स्वीकृति पत्र सौंपे. उन्होंने नई योजनाओं की घोषणा भी की.