अयोध्याउत्तर प्रदेश

राममंदिर निर्माण में आज का दिन हैं बेहद खास, गर्भगृह की पहली शिला रखेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

अयोध्या : अयोध्या करती है आह्वान, ठाठ से कर मंदिर निर्माण, शिला की जगह लगा दे प्राण, बिठा दे वहां राम भगवान.. नब्बे के दशक में इस गीत को बालीवुड के सुप्रसिद्ध संगीतकार व गीतकार रवीन्द्र जैन ने न केवल लिखा बल्कि खुद गाया। उनके मधुर आवाज का जादू और इस गीत के बोल ने राम मंदिर आंदोलन को शिखर पर पहुंचा दिया। इस गीत से पैदा हुई जुनून की ही परिणति हमारे सामने है और सुप्रीम फैसले के जरिए करीब पांच सौ साल की प्रतीक्षा का अंत हो गया है और अब बुधवार को लाखों बलिदानियों के संकल्प की पूर्ति होगी जब पूर्वाह्न करीब सवा दस बजे रामलला के मंदिर के गर्भगृह की पहली शिला मुख्यमंत्री योगी स्वयं रखेंगे।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से इस ऐतिहासिक घड़ी की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। ट्रस्ट महासचिव चंपत राय इस तैयारी के लिए परिसर में ही कैंप कर रहे हैं। वह रात्रि में कारसेवकपुरम भी नहीं गये। इस बीच विराजमान रामलला के दिव्य व ऐतिहासिक मंदिर के गर्भगृह के निर्माण स्थल पर एलएण्डटी के अभियंताओं के निर्देशन में कारीगरों ने मार्किंग की प्रक्रिया भी पूरी कर ली। इस स्थल पर पूजन के लिए एक छोटा टेंट लगाया गया है।

वहीं संत-महंतों एवं अन्य अतिथियों के बैठने के लिए राम मंदिर निर्माण स्थल के दक्षिण में डेढ़ सौ फिट लंबा-चौड़ा आयताकार अतिरिक्त टेंट भी लगाया गया है। यहां से राम मंदिर निर्माण स्थल एक पिरामिड के आकार में दिखता है। इस घड़ी को उत्सव की तरह मनाने के लिए रामलला की फूलों की भव्य झांकी सजाई जा रही है तो पूरे परिसर को भी फूलों की लड़ियों से सजाने-संवारने का काम हो रहा है। इसके अलावा परिसर में छात्र-छात्राओं का दल मुख्य द्वार से लेकर निर्माण स्थल तक रंगोली सजाने में भी व्यस्त रहा।

Related Articles

Back to top button