फीचर्डब्रेकिंगराज्य

बड़ी खबर : जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

बड़ी खबर : जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

जम्मू: पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतें इस कोरोना काल में भी बंद नहीं कर रहा है पाकिस्तान (जैश-ए-मोहम्मद) की तरफ से लगातार गोलाबारी जारी रहती है आये दिन आतकवादी किसी न किसी न पाक हरकत को अंजाम दे ही देते है।

इसी गतिवधि को आगे बढता हुए आज फिर जम्मू-कश्मीर की कुपवाड़ा पुलिस ने गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) संगठन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि उनके पास से नकद पैसे भी बरामद किए गए हैं।

दोनों आतंकवादियों की पहचान सोपोर निवासी वसीम इरशाद गबरू (23) और मेहराजुद्दीन वानी (21) के रूप में की गई है। पुलिस ने एक विशेष इनपुट के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की है। 

पांच राफेल लड़ाकू विमान वायु सेना के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का बने हिस्सा

पुलिस प्रवक्ता ने कहा,‘‘आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने और जनता को इन आतंकियों से बचाने में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ पुलिस ने आठ और नौ सितंबर की दरमियानी रात को प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।’’

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोपोर के रहने वाले दो आतंकी कुपवाड़ा आने वाले हैं। कुपवाड़ा में दोनों कुछ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले थे। साथ ही वो अपने संगठन के लिए कुछ युवाओं की भर्ती भी करने वाले थे।

सूचना मिलते ही कुपवाड़ा पुलिस और 47 आरआर की टीम ने सोपोर से कुपवाड़ा जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कर जांच शुरू की। इसी दौरान एक कार से जा रहे दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।

उनके पास से एक एके-47 बंदूक, एक एके मैग, दो ग्रेनेड, 30 एके राउंड और सात लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बताया गया कि इस मामले में कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन में इंडियन आर्म्स एक्ट और यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button