अन्तर्राष्ट्रीय

UAE ने सूडान को हथियारों की सप्लाई के दावे को किया खारिज

अबूधाबी : यूएई ने इस दावे को खारिज कर दिया कि वह सूडान (Sudan) में युद्धरत पक्षों को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है। इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है जिसमें कहा गया है कि यूएई संघर्ष में किसी का पक्ष नहीं लेता है।

विदेश मंत्रालय में रणनीतिक संचार के निदेशक अफरा अल हमेली ने कहा कि अप्रैल 2023 में संघर्ष शुरू होने के बाद से यूएई ने सूडान में किसी भी युद्धरत पक्ष को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति नहीं की है और हम संघर्ष को समाप्त करने की मांग करते हैं साथ ही सूडान की संप्रभुता का सम्मान करने का आह्वान करते हैं।

उन्होंने कहा कि यूएई ने सरकार बनाने की दिशा में राष्ट्रीय सहमति हासिल करने के लिए राजनीतिक प्रक्रिया और प्रयासों का लगातार समर्थन किया है और युद्धविराम होने तक सूडान में सुरक्षा हासिल करने और इसकी स्थिरता और समृद्धि को बढ़ाने के उद्देश्य से सभी प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेगा।

इसके अलावा, अल हमेली ने बताया कि यूएई सूडानी लोगों को प्रभावित करने वाली मानवीय स्थिति और पड़ोसी देशों पर इसके प्रभाव की निगरानी करता रहता है। साथ ही बताया यूएई सूडान में मानवीय पीड़ा को कम करने के लिए सभी प्रकार की सहायता प्रदान करना चाहता है और इसके लिए बीमार, बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं सहित सबसे कमजोर समूहों के लिए लगभग 2,000 टन चिकित्सा, भोजन और राहत सामग्री प्रदान करने के लिए काम कर किया जा रहा है।

यूएई ने राष्ट्रीयता, उम्र, लिंग या राजनीतिक जुड़ाव की परवाह किए बिना चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता वाले लोगों के लिए जुलाई में चाडियन शहर अमदजरास में एक फील्ड अस्पताल भी बनाया। अस्पताल ने 4,147 मामलों का सफलतापूर्वक इलाज किया है। इसके अलावा, अल हमेली ने कहा कि यूएई ने हाल ही में चाडियन शहर अमदजरास में यूएई विदेशी सहायता के लिए एक समन्वय कार्यालय का उद्घाटन किया।

Related Articles

Back to top button