करिअर

UGC NET: जानिए परीक्षा का समय, पैटर्न और शेड्यूल से जुड़ी हर जानकारी

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी दिसंबर नेट 2018) परीक्षा का आयोजन कल से शुरू होने जा रहा है. 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक होने वाली इस परीक्षा का आयोजन इस बार सीबीएसई के स्थान पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किया जाएगा. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के समय, पैटर्न, सेंटर और रिपोर्टिंग टाइम के बारे में जानना आवश्यक है.

देखें- UGC NET 2018 की तारीखें..

18 दिसंबर 2018

19 दिसंबर 2018

20 दिसंबर 2018

21 दिसंबर 2018

22 दिसंबर 2018

परीक्षा का समय और रिपोर्टिंग टाइम

यूजीसी नेट की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट का समय 9:30 बजे दोपहर 1 बजे तक है. वहीं दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 तक है. उम्मीदवार को किसी एक शिफ्ट में शामिल होना होगा. हर शिफ्ट में नेट के दो पेपर होंगे. पेपर एक के बाद पेपर दूसरा शुरू होने में आधे घंटे का समय दिया जाएगा.

पहली शिफ्ट के पेपर का समय

पेपर 1: सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक ( यह परीक्षा 1 घंटे की होगी)

पेपर 2: सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ( यह परीक्षा 2 घंटे की होगी)

दूसरी शिफ्ट के पेपर का समय

पेपर 1: दोपहर  2 बजे से 3 बजे तक ( यह परीक्षा 1 घंटे की होगी)

पेपर 2: सुबह 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ( यह परीक्षा 2 घंटे की होगी)

रिपोर्टिंग टाइम

जिन उम्मीदवारों की परीक्षा का समय सुबह 9:30 बजे है वह परीक्षा सेंटर पर 7:30 से 8:30 के बीच पहुंच जाएं. समय पर ना पहुंचने पर परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं जिन उम्मीदवारों की परीक्षा दोपहर में होगी वह 12 से 1 बजे तक परीक्षा सेंटर पहुंच जाएं.

कैसा है परीक्षा पैटर्न

यूजीसी नेट दिसंबर 2018 का पेपर पैटर्न जुलाई में हुए पेपर की तरह ही होने वाला है. इसमें 2 पेपर होंगे पहले पेपर में टीचिंग/ रिसर्च एप्टीट्यूड, रीजनल एबिलिटी, और जनरल अवेयरनेस से सवाल पूछे जाएंगे. इसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे जो 100 नंबर के होंगे.

बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता के लिए करवाया जाता है. इस परीक्षा का आयोजन 84 विषयों में करवाया जाएगा और 91 शहरों में इसे आयोजित किया जाएगा.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

यूजीसी नेट 2018 परीक्षा के लिए अभी तक जिन उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं वह नेशनल टेस्टिंग एंजेसी (NTA) की आधिकारिक वेबासाइट  ntanet.nic.in   पर जाकर डाउनलोड कर लें.

ऐसे डाउनलोड करें UGC NET 2018 का एडमिट कार्ड

– सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर ntanet.nic.in  जाएं.

– ‘Download Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें.

– मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें.

– लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.

पढ़ें ये जरूरी नियम, वर्ना परीक्षा सेंटर में नहीं मिलेगा एडमिशन

– एडमिट कार्ड लेकर जाना जरूरी है, बिना प्रवेश पत्र एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.

– यूजीसी नेट का फॉर्म भरते हुए आपने जिस फोटो का इस्तेमाल किया था, वहीं सेम फोटो अपने साथ जरूर लेकर जाएं. क्योंकि यही फोटो आपको अटेंडेंस शीट पर लगानी होगी. बता दें, ये सभी महत्वपूर्ण बातें एडमिट कार्ड के नीचे लिखी गई है.

– एग्जाम हॉल में अपने साथ वैलिड पहचान पत्र लेकर जाएं. जिसमें (वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड,  पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड ) हो सकते हैं.

– एग्जाम हॉल में उम्मीदवार अपने साथ  इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे ईयरफोन, माइक्रोफोन, मोबाइल आदि अपने साथ लेकर नहीं जा सकते हैं. वहीं इसी के साथ अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस अपने साथ लेकर जाते हैं उसके परीक्षा केंद्र किसी भी उम्मीदवार के सामान की गारंटी नहीं लेगा. इसलिए कोशिश करें अपने साथ कम से कम सामान लेकर जाएं.

– पेन- पेंसिल और खाली शीट रफ वर्क के लिए उम्मीदवारों को सेंटर पर दी जाएगी. वहीं पेपर को आपको बता दें, रफ पेपर परीक्षा पूरी होने के बाद वहीं जमा करना होगा. यहां तक आपको अपना एडमिट कार्ड भी जमा करना होगा.

– वहीं अगर आपका पेपर जल्दी हो जाता है तो भी आपको पेपर का समय खत्म होने तक बैठना होगा.

Related Articles

Back to top button