करिअर

UGC NET 2019: जून परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू

UGC NET 2019 परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है. दरअसल यूजीसी नेट 2019 जून परीक्षा के लिए शुक्रवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार शुक्रवार से ऑनलाइन वेबसाइट ntanet.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 मार्च 2019 है.

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन इस बार भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ही किया जाएगा. एनटीए दूसरी बार इस परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. इससे पहले परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से किया जाता रहा है. इस परीक्षा का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट और जूनियर रिसर्च फैलोशिप की योग्यता के लिए किया जाता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा 20 जून से 28 जून के बीच किया जाएगा. इस परीक्षा में वो उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन में 55 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हो. वहीं ओबीसी, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. साथ ही इसमें मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे उम्मीदवार भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आयु सीमा

जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 28 साल से 30 साल के बीच होना आवश्यक है. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है.

Related Articles

Back to top button