अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन ने रूस से अपने नागरिकों को तत्काल लौटने का आग्रह किया

नयी दिल्ली । यूक्रेन ने रूस में रह रहे अपने नागरिकों को तत्काल वहां से लौटने का आग्रह किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक रूस में यूक्रेन के करीब 30 लाख नागरिक रह रहे हैं और कई लोगों के दोनों देशों में परिवार रह रहे हैं। यूक्रेन में 30 दिन का आपातकाल घोषित करने के संबंध में यूक्रेन की सुरक्षा परिषद् ने सिफारिश पेश की है लेकिन इसे अभी वहां की संसद ने मंजूरी नहीं दी है।

यूक्रेन ने इसी बीच 18 से 60 साल की आयु के लोगों को नियमित सैन्य बल में शामिल होने को कहा है। यूक्रेन और रूस के बीच जारी विवाद के बढ़ने से दोनों देश अब युद्ध के कगार पर खड़े हैं। रूस के आक्रामक तेवर को देखकर कई पश्चिमी देशों ने उस पर कई पाबंदियां लगायी हैं लेकिन इन पाबंदियों का रूस पर अब तक कोई असर होता नहीं दिख रहा है।

यह अभी स्पष्ट नहंी हो पाया है कि रूस ने यूक्रेन के जिन दो प्रांतों को स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा दिया है, वह वहां और सैनिकों को भेज रहा है या नहीं। रूस ने दोनवास और लुहांस्क को स्वतंत्र घोषित करने के साथ ही अपने सैनिकों की वहां तेनाती शुरू कर दी थी लेकिन वह अब भी वहां सैनिक भेज रहा है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है।

Related Articles

Back to top button