अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

UP: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही जख्मी

कासना कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार रात मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और एक गोली सिपाही की कमर को छूती हुई निकल गई। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। घायल बदमाश व सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।UP: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही जख्मी

बदमाश की पहचान एक साल पहले हुए व्यापारी के अपहरण में शामिल रहे सनेश निवासी बुलंदशहर के रुप में हुई है। आरोपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। आरोपी के पास से एक कार और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
एसपी देहात सुनीति ने बताया कि सोमवार रात कासना कोतवाली पुलिस ओद्यौगिक क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच पुलिस ने एक वैगनआर कार को रुकने का इशारा किया।

एक बदमाश के पैर में गोली लगी

कार में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम व वाहन पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी कार से कूदकर फरार हो गए। 

बताया गया है कि मुठभेड़ में एक गोली सिपाही सचिन कुमार की कमर को छूते हुए निकल गई। जिससे सचिन जख्मी हो गया। कासना कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जनवरी 2017 में सेक्टर पी-3 से व्यापारी अशोक कुमार गुप्ता का अपहरण हुआ था।

बदमाशों ने तीन करोड़ की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर व्यापारी को मुक्त कराया था। इस घटना में सनेश शामिल रहा था। सनेश को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था। वह जमानत पर जेल से बाहर आ गया था। पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था। जिसमें वह वांछित था और उसपर 25 हजार का इनाम घोषित था।

 
 

Related Articles

Back to top button