टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

तीन हार के बाद यूपी टीम को मिली पहली जीत, अब अंतिम मैच 18 जनवरी को

स्पोर्ट्स डेस्क : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी ने लगातार तीन मैच हारने के बाद आज आख़िरकार जीत दर्ज की. हालांकि टीम पहले ही अगले दौर की होड़ से बाहर हो गयी है. आज हुए मैच में करन शर्मा (नाबाद 68), और सुरेश रैना (नाबाद 36) की पारी से यूपी ने त्रिपुरा को 9 विकेट से मात दी.

यूपी टीम से करन शर्मा और सुरेश रैना पिछले मैच के खराब प्रदर्शन से उबर गए. बेंगलुरू में हुए इस मैच में त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 122 रन बनाये. यूपी टीम के गेंदबाजों की कसी और किफायती गेंदबाजी के सामने त्रिपुरा के बल्लेबाजों में से मिलिंद कुमार (48 रन, 49 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का ) ही टिक सके.

जवाब में यूपी के ओपनरों ने 35 रन जोड़े. अभिषेक गोस्वामी (12) के बाद करन शर्मा और सुरेश रैना ने टीम को जीत दिलाई. सीजन के पहले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले रैना लगातार 2 मैचों में विफल रहे थे लेकिन आज रैना ने 23 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों से नाबाद 36 रन जोड़े. वही सीनियर करियर का चौथा ही मैच खेल रहे 22 वर्षीय करन शर्मा ने 36 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के से 68 रन बनाए. इसमें भी 48 रन केवल 10 गेंदों में थे.

यूपी का आखिरी मुकाबला ग्रुप में दूसरे नंबर की टीम कर्नाटक से होगा. वैसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से लंबे टाइम बाद घरेलू क्रिकेट से वापसी कर रहे सुरेश रैना के लिये पिछले 2 मैच खराब रहे थे. वही खास तौर पर जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पिछले मैच में रैना बिना रन बनाए आउट हो गये थे और 18 साल के नए गेंदबाज के सामने वो 2 गेंद ही चल सके थे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button