यूएस हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के सदस्य दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे : सूत्र
वाशिंगटन: यूएस हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल चेयरमैन माइकल मैककॉल के नेतृत्व में अगले महीने की शुरुआत में दक्षिण कोरिया का दौरा करने वाला है। राजनयिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार, 5-6 अप्रैल को होने वाली अपनी यात्रा के दौरान, नौ सांसदों ने दक्षिण कोरिया-अमेरिकी गठबंधन को विकसित करने और उत्तर कोरिया की बढ़ती धमकियों के लिए संयुक्त प्रतिक्रिया को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति यून सुक येओल, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष किम जिन-पायो और विदेश मंत्री पार्क जिन से मिलने की योजना बनाई है।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वार्ता के लिए यून की वाशिंगटन की राजकीय यात्रा से पहले यह यात्रा हुई है।सोल सरकार दोनों देशों के बीच सैन्य गठबंधन की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर यात्रा के दौरान अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में यून के संबोधन की व्यवस्था करने की कोशिश कर रही है। सूत्रों ने कहा कि व्यापार, ताइवान और अन्य मुद्दों पर वाशिंगटन और बीजिंग के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रतिनिधि फ्रेंच हिल, यंग किम और एमी बेरा सहित द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल के भी ताइवान और जापान की यात्रा करने की संभावना है।