टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

89 करोड़ के पार टीकाकरण, संक्रमण मामलों में आई कमी

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 89.67 करोड़ (89,67,51,334) के पार पहुंच गया है। देश में शुक्रवार शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 62 लाख (62,86,379) से अधिक डोज लगाई गईं। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है लेकिन केरल में आंकड़ा फिलहाल 10 हजार से ऊपर ही बना हुआ है। आज केरल में कोरोना संक्रमण के कुल 13,834 मामले सामने आए। 95 की मौत हुई जबकि 13,767 लोग स्वस्थ हुए। जानिए बाकी राज्यों व शहरों का अपडेट।

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए जबकि 23 मरीज स्वस्थ हुए। दिल्ली में अब सक्रिय मामले 409 हैं। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 809 केस सामने आए, 1,160 स्वस्थ हुए जबकि 10 की मौत हुई। आज राज्यसभा चेयरमैन एम. वेंकैया नायडू ने अप्रैल-मई के दौरान कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले 6 स्टाफ कर्मचारियों के प्रत्येक परिजनों को साढ़े तीन लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

दिल्ली में कोरोना के मामले में कमी के बीच सितंबर में केवल पांच मरीजों की मौत हुई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 30 सितंबर को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत के साथ 47 मामले दर्ज किए गए। आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी। सात सितंबर और 16 सितंबर को एक-एक और 28 सितंबर को दो मरीजों की मौत हुई। दिल्ली में कोविड से मरने वालों की संख्या 25,087 हो गई है।

मुंबई नगर निकाय ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर पूजा स्थलों पर आने वालों की संख्या को कुल क्षमता के 50 प्रतिशत तक सीमित कर दिया है। इसमें कहा गया है कि पूजा स्थलों को छोड़कर, महाराष्ट्र सरकार द्वारा 24 सितंबर को कोविड-19 महामारी पर लगाम लगाने के लिए ‘ब्रेक द चेन’ पहल के तहत जारी किए गए अन्य सभी दिशानिर्देश महानगर में लागू होंगे।

बृहन्मुंबई नगर निगम के आदेश में कहा गया है कि धार्मिक उपस्थित लोगों की संख्या उन पूजा स्थलों की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत तक सीमित होगी। कोविड-19 निवारक उपायों का पालन करना होगा। इसने कहा कि पूजा स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे सभी कोविड -19 मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button