National News - राष्ट्रीयफीचर्ड

हिन्दी में होगा ई टिकट, स्टेशन आते ही मिलेगा एसएमएस

Railways-E-ticket-bookingनयी दिल्ली : भारतीय रेल लगातार तकनीकी रूप से कदम आगे बढ़ाता जा रहा है। डिजिटल इंडिया अभियान के तहत भारतीय रेल ने यात्रियों को हिन्दी में ई-टिकट बनाने, स्मार्ट फोन की मदद से काग़ज़ रहित टिकट की सुविधा का मुंबई में विस्तार करने तथा रात में गंतव्य आने पर यात्रियों को एसएमएस से सूचना देने जैसी सुविधाओं का शुभारंभ किया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल भवन में आयोजित एक डिजीटाइज़्ड कार्यक्रम में इन सेवाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री प्रभु ने कहा कि रेलवे को देश के सामाजिक-आर्थिक विकास का उत्प्रेरक बनाया जाएगा। उन्होंने रेल परिचालन को अधिकाधिक सुविधाजनक बनाने के लिये अनेकानेक कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे को इसके लिये धन की आवश्यकता है लेकिन मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति और प्रधानमंत्री के साथ साथ नीति आयोग और वित्त मंत्रलय का बड़ा सहयोग मिल रहा है। भारतीय रेल खान-पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट www.irctc.co.in का हिन्दी संस्करण बनकर तैयार है और इसके माध्यम से अंग्रेज़ी में कमजोर यात्री हिन्दी में टिकट बना सकेंगे। इस हिन्दी वेबसाइट में चेतावनी एवं त्रुटि संदेशों सहित सभी सामग्री हिन्दी में उपलब्ध करायी गयी है। भुगतान की विधि एवं दिशा निर्देश भी हिन्दी में दिये गये हैं। रेलवे का ई-वॉलेट यानी ई-बटुआ भी हिन्दी में काम करेगा।

Related Articles

Back to top button