स्पोर्ट्स
वरूण और मालविका ने जीता युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन का खिताब
स्पोर्ट्स डेस्क : कम्पाला में युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी वरूण कपूर ने पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया. वही महिला एकल में मालविका बंसोड़ ने खिताब अपने नाम किया. वरुण ने पुरुष एकल फाइनल में सातवें वरीय शंकर मुथुसामी को 21-18 16-21 21-17 से मात दी.
दुनिया के दूसरे नंबर के जूनियर प्लेयर वरूण ने इसी वर्ष छठा खिताब अपने नाम किया था. इसके साथ दूसरी वरीय मालविका ने महिला एकल फाइनल में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हमवतन अनुपमा उपाध्याय को 17-21 25-23 21-10 से हराया. शंकर और मालविका ने इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में रजत पदक अपने नाम किया.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos