स्पोर्ट्स

‘फुटबॉल विश्व कप’ के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़, कतर के लिए हुए रवाना

नई दिल्ली : 2002 के विश्व कप के बाद एशिया में आयोजित होने वाला यह दूसरा बड़ा टूर्नामेंट ‘फीफा विश्व कप 2022’ (FIFA World Cup) आज से कतर में शुरू हो रहा हैं। जिसमें दुनियाभर से 32 टीमें शामिल होंगी। बता दें भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) भी फीफा विश्व कप के फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) में शामिल होंगे।

समाचार एजेंसी Ani के मुताबिक ‘फीफा विश्व कप 2022’ के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कतर की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। यात्रा के दौरान, उद्घाटन समारोह में भाग लेने के अलावा, उपराष्ट्रपति भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे।

गौरतलब है कि करीब 29 दिनों तक चलने वाले फीफा के इस फुटबॉल टूर्नामेंट में करीब 32 देशों (Country) की टीमें शामिल होंगी। यह टूर्नामेंट 20 नवंबर रविवार यानी आज से शुरू होगी और 18 दिसंबर को खत्म होगी। ऐसे में दुनियाभर में फुटबॉल प्रेमियों के अंदर फीफा विश्व कप के लिए भरपूर उत्साह नजर आ रहा है। बता दें कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत की टीम इसका हिस्सा नहीं है।

Related Articles

Back to top button