ज्ञान भंडार

Volkswagen ने जारी की नई Beetle की तस्वीरें, भारत में शुरू हुई बुकिंग

volkswagen-beetle_827x510_51447823663Volkswagen Beetle

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि Volkswagen भारत में जल्द ही नई Beetle को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबर ये भी आ रही है कि नई Beetle को दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। इस बीच कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर नई Volkswagen Beetle की तस्वीरें जारी कर दी है। साथ ही भारत में इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

Volkswagen Beetle को 1 लाख रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। ये कार साल 2009 में पहली बार लॉन्च की गई। लेकिन भारतीय बाज़ार में इस कार ने अच्छा कारोबार नहीं किया था जिसकी वजह से कंपनी ने इस कार की बिक्री बंद कर दी थी।

भारत में जो Beetle लॉन्च की जाएगी उसमें 1.4-लीटर TSI पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 148 बीएचपी की ताकत देगा। साथ ही कार 7-स्पीड DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से भी लैस होगी। गाड़ी में Bi-Xenon हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग हेडलाइट, पैनारोमिक सनरूफ, 16-इंच एलॉय व्हील, KESSY- की-लेस एक्सेस और पुश बटन स्टार्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई Beetle में 6-एयरबैग, ESP, ABS को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है। Volkswagen Beetle चार रंगों में उपलब्ध होगी।
 Volkswagen Beetle पहले की तरह ही CBU रूट से भारत लाई जाएगी इसलिए गाड़ी की कीमत 34 से 36 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। भारतीय बाज़ार में इस कार का मुकाबला MINI Cooper, BMW 1-Series और Fiat 500 Abarth जैसी गाड़ियों से होगा।

Related Articles

Back to top button