Health News - स्वास्थ्यLifestyle News - जीवनशैली

शुगर की बीमारी के लिए रामबाण है प्याज की चाय , जाने सेवन के तरीके

अगर सुबह-सुबह एक प्याली चाय मिल जाए तो पूरा दिन काफी अच्छा निकल जाता है। लेकिन क्या कभी आपने प्याज की चाय पी है या सुना है।आज इसी की विधि और इसके फायदे बताने जा रहे हैं। इसका सेवन करने से कई खतरनाक बिमारियों से निजात पाई जा सकती है।

प्याज की चाय पीने के फायदे:

हाइपरटेंशन: प्याज से बनी चाय का सेवन रोज करने से हाइपरटेंशन का खतरा कम होता है साथ ही में यह वजन को कम करने में मददगार साबित होती है।

मधुमेह: प्याज की चाय ग्लूकोज के स्तर को बेहतर बनाती है जिससे इन्सुलिन रेजिटेंट को बढ़ाकर मधुमेह के खतरा भी का होता है

कोलीन कैंसर: प्याज की चाय कैंसर को कोशिकाओं के बढ़ने से रोकती है। इससे कोलीन कैंसर के खतरे को बढ़ने से रोका जा सकता है।

Related Articles

Back to top button